बिजली बील सम्बंधित समस्या से कराया अवगत
वाराणसी । गुरूवार को वाराणसी वस्त्र बुनकर संघ के अध्यक्ष राकेश कांत राय व वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुजीत कुमार मौर्य के नेतृत्व में बुनकर संघ का प्रतिनिधिमंडल दल नवनीत सहगल अपर मुख्य सचिव हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग से लखनऊ में मिला और बुनकरों को दी जाने वाली विद्युत छूट प्रतिपूर्ति योजना के तहत शासनादेश ना आने के कारण लाभ न मिलने की समस्या से अवगत कराया ।
बुनकरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रतिनिधिमंडल दल ने कहा आपके द्वारा ऊर्जा विभाग को लिखे गए पत्र में स्पष्ट रूप से आप द्वारा आदेश दिया गया था कि बुनकरों को विद्युत छूट प्रतिपूर्ति योजना का प्रस्ताव माननीय मंत्री परिषद के समक्ष शीघ्र बनाकर प्रस्तुत किया जाए । तब तक पावरलूम बुनकरों से लंबित विद्युत देयकों की वसूली व कनेक्शन विच्छेदन विद्युत विभाग ना करें।
इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल दल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि लगातार 2 साल तक कोरोना आपदा के कारण पावरलूम के पहिए रुके हुए हैं। जुलाई 2020 तक बुनकरों के बिल पुराने फ्लैट रेट पर शासन के आदेशानुसार जमा हुए हैं। लेकिन 1 साल बीतने के बाद भी अभी तक स्पष्ट आदेश ना आने से बुनकर विद्युत विभाग का कर्जदार होता जा रहा है । इससे विद्युत विभाग का उत्पीड़न अपने चरम पर है जिससे बुनकरों की स्थिति काफी खराब हो रही है । ऐसी विषम परिस्थिति में जब लगातार कोरोना के चलते दूसरे साल भी लूमों के पहिए 3 महीने के बंदी के बाद भी ठीक से नहीं चल पा रहे हैं , इस परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी बुनकरों को इस बदहाल स्थिति से उबारने के लिए मार्च 2022 तक पुराने फ्लैट रेट पर विद्युत सप्लाई बहाल करने की कृपा करें । इस सम्बन्ध में उपाध्यक्ष शैलेश सिंह ने बताया कि इसके बावजूद भी विद्युत विभाग द्वारा अपने कार्यालय के बोर्ड पर नोटिस लगायी गयी जिसमें कहा गया कि 1जुलाई 2021 तक विद्युत बिल नहीं जमा करने पर पावरलूम के बिद्युत कनेक्शन का विच्छेदन कर दिया जायेगा । प्रतिनिधि दल के तथ्यों को संज्ञान लेने के बाद अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने तुरंत विद्युत प्रबंध निदेशक को फोन करके मामले से अवगत कराया और कहा आज ही बुनकरों की फाइल पर माननीय मंत्रीपरिषद द्वारा निर्णय लिये जाने की पूरी संभावना है ।15 दिनों के भीतर आप सबको सरकार के निर्णयों से अवगत करा दिया जायेगा तब तक कोई उत्पीड़न नहीं होगा।प्रतिनिधि मंडल दल में उपाध्यक्ष शैलेश सिंह, ज्वाला सिंह .अकरम अंसारी. संजय प्रधान. अनीसुर्रहमान. जुनैद इकबाल आदि लोग प्रमुख रुप से थे।