चंदौली । शहर व जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के सयुक्त तत्वाधान में प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत मुगलसराय तहसील पर थाली बजाकर धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान ओबीसी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए । आयोजित सभा में उतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवादल पूर्वी जोन के मुख्य संगठक सतीश बिंद ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है गरीबों की थाली में दाल रोटी भी मुश्किल हो गया है । डीजल,पेट्रोल,एलपीजी गैस,सरसो तेल व खाद्य सामग्री मंहगा होने के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है । ओबीसी कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दयाराम पटेल ने कहा कि देश की सरकार चंद उद्योग पतियों के इशारे पर नाचने का काम कर रही है । सरकार द्वारा गरीबों का शोषण करने का कार्य जारी है ।कांग्रेस जन गरीबों के हक व हूकूक के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार है। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शाहिद तौसीफ ने कहा कि झूठ बोलकर सत्ता में आने वाली सरकार भ्रष्टाचार, अराजकता में आकंठ डूबी हुई है । कमरतोड महंगाई चरम सीमा पर है। कार्यक्रम में सतीश बिंद,दयाराम पटेल,शाहिद तौसीफ,रमेश कांग्रेस प्रदेश सचिव उषा यादव,आनंद पटेल,सुनील कुमार पाल, अनवर सादात,राधेश्याम यदुवंशी राजेश कुमार प्रमोद कुमार मौर्या लाल व्रत चौहान,रामजी गुप्ता,अमित पाल, अरविंद पटेल ,विकास यादव, सुभाष पाल आदि प्रमुख लोग शामिल थे  

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *