बबुरी चंदौली । बबुरी पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के लेवा इलिया मार्ग पर सघन चेकिंग के दौरान कस्बा निवासी एक युवक को भारी मात्रा में गाजा के साथ गिरफ्तार किया । पकड़े गये युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार के निर्देशन मे गाजा तस्करो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लेवा इलिया मार्ग स्थित काशी विश्वनाथ डिग्री कॉलेज लेवा के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में गाजा लेकर बिक्री के लिए जा रहा है । थानाध्यक्ष सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए बताए गये स्थान पर मय फोर्स पहुंच गये । पुलिस की गाडी को देखते ही एक युवक भागने लगा जिसे पुलिसकर्मियो ने दौड़ा कर दबोच लिया । पकड़ने के बाद उसके पास रखे एक झोला से 560 ग्राम गाजा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्त को स्थानीय थाने पर लाकर पुलिस ने पूछताछ की जिसमें अभियुक्त की पहचान कस्बा निवासी विक्की गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता के रूप में हुई । इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी सत्येन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि विक्की नाम का एक कस्बा निवासी युवक पकड़ा गया है। उसके पास से भारी मात्रा में गाजा बरामद हुआ है । मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।