• वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी । बिती रात पड़ाव क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी एक किशोर की गंगा में नहाते समय डूब कर मौत हो गई । घर का एकलौता पुत्र आकाश 14 वर्ष  मंगलवार के दिन गांव के ही अपने दो दोस्त विशाल व गोलू के साथ गंगा में बन रहे रेत की नहर के हो रहे कार्य को देखने के लिए गए थे ।  

         ज्यादा उमस और गर्मी होने की वजह से दोस्तों ने गंगा में नहाने का फैसला किया । लगभग शाम 6:00 बजे डोमरी गांव के सामने गंगा में नहाते समय आकाश गहरे पानी में चला गया तथा डूबने लगा । यह सब देख दोस्तों ने मदद के लिए काफी चीखा चिल्लाया लेकिन आसपास में किसी के ना होने की वजह से मदद के लिए कोई नही पहुंचा। काफी देर बाद दोस्तों ने आकाश के घर पर सूचना दी । आकाश के डूबने की सूचना सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया । काफी देर और रात्रि होने की वजह से परिजनों को कुछ सूझ नहीं रहा था । किसी तरह परिजनों ने इस घटना की जानकारी सुजाबाद पुलिस चौकी और रामनगर थाने पर दिया । मौके पर पुलिस पहुंच कर गोताखोरो की मदद से खोजबीन शुरू करा दी ।  काफी देर तक खोजबीन करने के पश्चात आधी रात के लगभग आकाश का शव मिल पाया । आनन-फानन में परिजन आकाश को रामनगर स्थित एक निजी चिकित्सालय ले गये , जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा सुबह होने के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *