वाराणसी । गुरूवार की दोपहर नगर निगम की तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना के बाद पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्यवाही मे जुट गयी ।
जानकारी के अनुसार गुड्डू शर्मा निवासी बक्सर बिहार, सिगरा स्थित एक मकान में किराए पर रह कर आई पी माल में एक प्रतिष्ठान मे काम करता था । गुरूवार दोपहर खाना खाने के लिए आईपी मॉल से निकल कर अपने किराये के आवास पर जा रहा था । वह सिगरा स्टेडियम के पास पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार में आ रही नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार नगर निगम के वाहन ने इतनी बुरी तरह युवक को कुचला था की उसके सिर के टुकड़े दूर दूर तक जा कर गिरे थे । घटना की जानकारी होते ही सिगरा पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्यवाही मे जुट गयी।