चंदौली जिले के सदर ब्लाक में चल रहे ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते ही देखते दोनों पक्षों में ईंटे पत्थर चलने लगी ।
बता दें कि शनिवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव के दौरान पुलिस के लाख चौकसी के बाद भी सपा और भाजपा के प्रत्याशी आपस में भिड़े गए । और नौबत यहां तक आ गई कि ईट पत्थर भी चलने लगे । गौरतलब है कि मतदान केंद्रों पर ब्लाक प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ होने के मद्देनजर शांति व्यवस्था को लेकर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गयी थी । बावजूद इसके दोनो पक्षों के बीच शुरु हुई कहासुनी पत्थरबाजी में तब्दील हो गयी । फिलहाल जिले की पुलिस बीच बचाव कर चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने का प्रयास कर रही है।
पथराव की घटना व चुनाव के अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ । फिलहाल के लिए चुनाव की कुछ झलकियां
- ब्लाक प्रमुख मतदान के दौरान सदर ब्लाक में जम कर चले पत्थर और ईंट
- सपा और भाजपा समर्थको के बीच जम कर पथराव
- सदर ब्लाक से सपा-भाजपा,और एक निर्दलीय के लिए हो रहा मतदान
- घटना के दौरान पुलिस बनी रही मूकदर्शक
- सपा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा ये सब जिला अधिकारी की रची साजिस है