चंदौली । जनपद में एक पिता अपनी पुत्री के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए दर-दर भटक रहा है वही उसको कहीं से भी न्याय की आस नही दिखाई दे रहा है । पूरा मामला विगत 27 जून 2021 का है । शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव निवासी वासुदेव चौहान की पुत्री ममता की शादी जमुनीपुर बनवा मे हुई थी । 27 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई । वासुदेव चौहान ने अपनी पुत्री ममता की दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष के चार लोगों व शहाबगंज थाना क्षेत्र के उजरिकटवा गांव के एक ब्यक्ति के विरुद्ध लिखित तहरीर दिया था जिस पर कोतवाली थाना सदर चंदौली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया । मृतक ममता चौहान के पिता बासदेव चौहान ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक केवल 2 आरोपियों को चंदौली पुलिस ने गिरफ्तारी किया है जबकि तीन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं । मैने जिले के सभी आला अधिकारियों के यहां आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के लिए गुहार लगाया । लेकिन कहीं भी न्याय नहीं मिल पा रहा है । दुख इस बात का है कि मेरी बेटी ममता को मृत हुए 18 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी बिना डर के खुलेआम घूम रहे हैं और कहीं भी सुनवाई नहीं हो रहा है । आज मजबूर होकर मीडिया के माध्यम से गुहार लगा रहा हूं कि मेरी बेटी को चन्दौली पुलिस न्याय दिलाए और जो लोग नामजद है उनको जल्द सलाखों के पीछे किया जाए ताकि मेरी मृतक बिटिया ममता को न्याय मिल सके ।