चंदौली । पिछले कई दिनो से हो रही बरसात में जिले की सडकों की पोल खुल गई । मुगलसराय बनारस सम्पर्क मार्ग जीटी रोड पर तडवावीर बाबा मंदिर के पास गड्ढे में तब्दील सड़क राहगीरों के परेशानी का सबब बन गया है। आएदिन लोग इन गड्ढे मे गिरकर चोटिल हो रहे हैं। नागरिकों के कई बार शिकायत के बावजूद इन सडकों की हालत बेहद खस्ताहाल है।   

        बता दें कि यह रोड चंदौली जनपद का प्रमुख रोड है । चंदौली के कई राजनेता प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर शोभा बढ़ा रहे हैं। लेकिन जिले की दुर्दशा पर उनकी नजर नहीं पड़ती। बरसात के शुरू होने से अब तक दर्जनों वाहन इस गड्डे में फसल चुके हैं। घंटों तक जाम लगते हैं लेकिन किसी भी जवाबदेह अफसरों का इस ध्यान नही जाता । मुगलसराय के नागरिकों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन अब तक किसी ने भी तालाब बन चुके रोड का पुरसाहाल नही लिया । बताते चलें कि चंदौली जनपद में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पैतृक निवास है। यहां के सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे केंद्र में भारी उद्योग मंत्री भी हैं । इस जनपद में अनिल राजभर का आवास भी है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं ।राज्य तथा राष्ट्रीय स्तरीय जनप्रतिनिधियों के रहते हुए जिले का विकास किस कदर है , यह तस्वीरों में साफ-साफ दिख रहा है ।  

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *