बबुरी । जनपद में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए बबुरी थाना प्रभारी सत्येंद्र विक्रम सिंह ने पचोखर के पास से 15000 की इनमिया मनीष गौड़ को गिरफ्तार कर लिया । जनपद मे लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के विरूद्ध पुलिस कप्तान चंदौली द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत बबुरी पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी । थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पन्द्रह हजार इनामिया बदमाश पचोखर के पास देखा गया है। मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह मय फोर्स पचोखर पहुंच गये। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा जिसपर पुलिसकर्मीयो ने उसे दबोच लिया । चेकिग के दौरान अभियुक्त के पास से 315 बोर पिस्टल और नाजायज कारतूस बरामद हुआ।
अभियुक्त मनीष गौड़ के ऊपर गैंगस्टर जैसे गंभीर मुकदमा पंजीकृत है । अभियुक्त थाना अलीनगर और थाना साहबगंज का वांछित था, जिसको लेकर जनपद की पुलिस खोजबीन कर रही थी । गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह हेड कांस्टेबल मनोज सिंह कांस्टेबल राहुल और कांस्टेबल अंकित रहे ।