चंदौली । परिसर में मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह उर्फ बबलू और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने पद और गोपनीयता का शपथ ग्रहण किया। इस दौरान भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
शपथ ग्रहण समारोह में सदर एसडीएम डा. संजीव कुमार के द्वारा ब्लाक प्रमुख को शपथ ग्रहण कराया गया। तत्पश्चात ब्लाक प्रमुख ने सभी निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण के पश्चात सदर ब्लाक प्रमुख ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि विकास ही मेरा लक्ष्य है । क्षेत्र पंचायत सदस्यों का बहुत-बहुत धन्यवाद कि उन्होंने सेवा के लिए मुझे अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि मैने क्षेत्र के समुचित विकास की शपथ ली है इसलिए विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य तथा मेरी पहली प्राथमिकता है।