किसानों की मांग पर साफ सफाई का कोरम पूरा । नहरों से पानी गायब , खेतों तक नही पहुंच रहा पानी । नहरों मे स्थिर पानी नही छू रहे कुलावे तक ।
बबुरी चंदौली । जिले में फैले नहरों के जाल की साफ सफाई और समय से पानी न छोडे जाने के कारण क्षेत्र के किसानों की परेशानियां बढ गयी हैं। धान की फसल रोपने के लिए खेतों मे पर्याप्त पानी न होने की दशा में धान की पौधे सुख रहे है।
बताते चले कि पिछले सप्ताह नहरों मे पानी छोड़े जाने पर किसानों में धान की फसल को लेकर उम्मीदें जगी थी । पानी के साथ नहरों मे जलकुम्भी का जाल भी बह कर आ गया जिससे समस्याएं बढ गयी। जिसको लेकर किसानों ने नहरों की सफाई की मांग की थी । मांग पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने साफ सफाई का कोरम पूरा तो कर दिया लेकिन किसानों की मांग के बावजूद ठीक से नहरों की सफाई नही हो पाई । यह समस्या तो बनी ही हुई थी कि नहरों मे छोडे जाने वाला पानी रोक दिया गया जिससे किसानो के खेतों तक पानी पहुच ही नही पा रहा है । किसान बताते हैं कि नहर का पानी कुलावे तक भी नही चढ़ पा रहा है । जिससे खेतों मे पानी नही जा पा रहा है , जिस कारण किसानों की खेती पिछड़ रही है । किसानो ने बताया कि वैसे ही धान की खेती के लिए पर्याप्त मात्रा मे बरसात नही हुई , ऊपर से नहरों से पानी गायब और पेट्रोल डीजल की आकाश छूती किमत कोढ मे खाज जैसी हालत हो गयी है । जल्दी ही नहरों मे पानी नही छोड़ा गया तो क्षेत्रीय किसानो का बहुत बडा नुकसान होगा । जिसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी कर्मचारी होंगे ।