शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारियो ने किसानों की समस्याओं को किया नजरअंदाज
चंदौली । चंदौली के जेवरियाबाद मे मेन कैनाल के टूटने से कैनाल से जुड़े किसानों के खेत जलमग्न हो गये हैं। जिससे किसानो के रोपे गये धान के पौधे पानी के साथ बहने की स्थिति में आ गये हैं। किसानो का आरोप है कि शिकायत के बावजूद विभागीय अधिकारी किसानों की समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं ।
गुरूवार की सुबह मेन कैनाल के टूटने से क्षेत्रीय किसानों के खेतों में अत्यधिक पानी भरने लगा । जिससे किसानो के खेतों पानी से लबालब भर गये । पानी का बहाव बहुत ज्यादा होने के कारण रोपे गये धान के पौधों को क्षति पहुंचने लगी जिसपर किसान रतन सिंह सहित कई किसानों द्वारा सहायक अभियंता चंद्रप्रभा को सूचना दी गयी । घंटों बीत जाने के बाद भी नहर बन्द नही किया गया। यहां तक कि शिकायत के बाद भी कोई कर्मचारी खेतों की हालत देखने तक नही पहुंचा । किसानो ने आशंका जताई है कि नहर अति शीघ्र बन्द नहीं किया तो रात में पानी विकराल रूप धारण कर किसानों को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचएगी ।