बबुरी थाना क्षेत्र के पाण्डेय पुर बाजार का मामला । नहीं हो पाई शिनाख्त। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बबुरी चंदौली । शुक्रवार की अल सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के पांडेपुर बाजार स्थित एक बैंक के पास नहर में उतराए एक अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई जिसपर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार पांडेपुर बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास सड़क किनारे नाले में शुक्रवार की सुबह एक लाश उतराई देख आस पास के ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । देखते ही देखते उक्त स्थान पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। इसी बीच ग्रामीणों ने इसकी सूचना बबुरी थाने को दी । जिस पर पुलिस मौके पर पहुच गयी तथा ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया । शव लगभग 45 वर्षीय एक अधेड़ व्यक्ति का है, जिसके शरीर पर काला धारीदार शर्ट तथा पैण्ट व गले में गमछा लपेटे हुआ था। पुलिस ने शव बाहर निकालने के बाद शिनाख्त कराने का बहुत प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नही हो पाई । इसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय चंदौली को भेजने के उपक्रम में जुट गयी ।