फ्रांस स्थित पेरिस की एक संस्था ने पहले भी पत्रकार विजय विनीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व के टॉप 30 पत्रकारों में से भारत के इकलौते पत्रकार के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया था ।
वाराणसी । बनारस की धरती के साथ वरिष्ठ पत्रकार विजय विनीत के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नार्वे से पत्रकारिता के क्षेत्र में ‘विशिष्ट योगदान’ का एक और सम्मान जुड़ गया है । बनारस के वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विजय विनीत को नार्वे की संस्था भारतीय-नार्वेजियन सूचना एवं सांस्कृतिक फोरम ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया है ।
बता दे कि इससे पूर्व भी फ्रांस के पेरिस की एक संस्था ने पत्रकार विजय विनीत को अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्व के टॉप 30 पत्रकारों में से भारत के इकलौते पत्रकार के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित कर चुका है ।
पत्रकार विजय विनीत लगभग 40 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए जाने जाते है । इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में उन्हें श्रेष्ठतम पत्रकारिता के लिए जाना जाता है । वे देश के कई शीर्ष अखबारों में पत्रकारिता और संपादन का कार्य कर चुके है ।कोरोना संक्रमण के दौरान लॉक डाउन के प्रथम चरण में बनारस की गलियों में घूम-घूम कर सच्ची पत्रकारिता की विजय विनीत ने जो मिशाल कायम की, उससे पत्रकारिता जगत में एक नया अध्याय जुड़ गया है । इनकी लिखी लॉक डाउन पर देश की पहली पुस्तक “बनारस लॉक डाउन “को देश-विदेश में प्रशसंकों ने काफी सराहा है । इसके अलावा “बनारस बतकही” को भी बनारस की सांस्कृतिक सभ्यता की पड़ताल के रूप में साहित्य प्रेमियों ने अभूतपूर्व प्रेम दिया है ।इस अंतराष्ट्रीय सम्मान द्वारा पूर्वांचल सहित देश को गौरव प्रदान कराने पर बनारस सहित पूर्वांचल के पत्रकार विनय मौर्या,राजीव कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सत्या, जमील खान, नीरज निर्भीक,पवन मौर्य,मुकेश मौर्य सहित सम्राट अशोक प्रेस क्लब के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है ।