चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के गौरी गांव स्थित कोचिंग संस्थान में घुसकर लैपटाप व अन्य उपकरणों पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर गुरुवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से 15 लैपटाप, एक टीवी, तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में शुक्रवार को पुलिस लाइन में जानकारी दी उन्होंने बताया कि पुलिस बबुरी अशोक इंटर कालेज नहर पुलिया के समीप गुरुवार की रात संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि गौरी स्थित निजी कोचिंग संस्थान में चोरी करने वाले शातिर चोर शिवमंदिर पोखरे के पास मौजूद हैं तथा चोरी का सामान लेकर कहीं बेचने जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं मौके पर पहुंचकर घेरेबंदी कर ली। उस समय दो लोग वहां मौजूद थे। पुलिस को देखकर चोर सामान छोड़कर भाग निकले। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर एक चोर को पकड़ लिया। जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। गिरफ्तार चोर प्रदीप कुमार मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाने के डंवक गांव का रहने वाला है। उसका फरार साथी सूरज कुमार मौर्या थाना क्षेत्र के बंशीपुर का निवासी है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि 30 जून की रात अपने साथी सूरज के साथ मिलकर कोचिंग संस्थान में चोरी की थी। छत के रास्ते कोचिंग संस्थान के अंदर दाखिल हुए। वहीं लैपटाप व टीवी बोरी में भरकर आटो में लादकर बबुरी लाकर छिपाकर रख दिया। चोरी के माल को बेचने के लिए जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए।