चंदौली । बबुरी थाना क्षेत्र के गोगहरा गांव में बुधवार की देर रात जहरीले जंतु के काटने से एक किशोर की मौत हो गई ।
जानकारी के अनुसार गोगहरा गांव निवासी एजाज का पुत्र सरताज 14 वर्ष बुधवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद घर में सोया हुआ था । आधी रात के बाद किसी समय एक जहरीले जन्तु ने काट लिया । जिससे वह चीखने लगा । चीख पुकार सुन कर परिवार के लोग उसके पास पहुच गये तथा आनन-फानन में उसे लेकर एक निजी अस्पताल में पहुंचे । जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।