चंदौली/बबुरी । कस्बे के कम्पोजिट स्कूल बबुरी में गुरुवार को कनवेजीनियस नीति आयोग द्वारा आच्छादित टैब लैब का कस्बे के दो समाजसेवियों ने फीता काटकर उद्घाटन किया । कार्यक्रम की शुरुआत कस्बे के समाजसेवी तथा उद्यमी गौरव मौर्य तथा वीरेंद्र गुप्ता द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । इसके पश्चात स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर दोनों अतिथियों का स्वागत किया । तत्पश्चात विद्यालय के अध्यापकों ने माल्यार्पण कर अभिनंदन किया । इस मौके पर समाजसेवी व उद्यमी गौरव मौर्य तथा वीरेंद्र गुप्ता ने टैब लैब के समुचित विद्युत संचालन के लिए इनवर्टर तथा बैटरी देकर सहयोग किया । कार्यक्रम में समाजसेवी गौरव मौर्य ने कहा कि कनवेजीनियस ग्रुप द्वारा बच्चों के हित में चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़कर वंचित तबके से आने वाले बच्चों को आधुनिक इंटरनेट उपकरणों से सीखने का मौका मिलेगा जिससे उन्हें शिक्षा में कुछ नया सीखने का अच्छा अवसर उपलब्ध होगा । इस मौके पर विशिष्ट अतिथि गणेश जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक इरम गुल, शिक्षक संकुल प्रभारी हरिचरण राम , फील्ड मैनेजमेंट स्टाफ राजीव कुमार त्रिपाठी, नव मालिका वैद्य, शशिबाला ,कुसुमलता मौर्य संगीता सिंह ऋतु सिंह अरविंद सिंह सत्यप्रकाश निधि वर्मा रेनू वर्मा हाजरा खातून पूनम केसरी आदि मौजूद रहे ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *