चंदौली/बबुरी । कस्बे में बुधवार की सुबह पहुंचे जिला अधिकारी चंदौली ने कस्बे के निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  ,आयुर्वेदिक अस्पताल व  बबुरी पोखरे का निरीक्षण किया। 

कस्बे में साफ सफाई की प्रगति न देखते हुए नाराजगी जताई तथा उन्होंने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए गांव में स्वच्छता रखने का निर्देश दिया।

      जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह अचानक पहुंचे जिला अधिकारी चंदौली निखिल कुमार फुंडे ने आयुर्वेदिक अस्पताल व निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबुरी का औचक निरीक्षण किया तथा निर्माणाधीन अस्पताल के भवन में भूसा भरा हुआ देख कर कड़ी नाराजगी जाहिर की । उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति का भूसा है वह इसे तत्काल हटा ले अन्यथा उसपर कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने जेई को निर्देशित करते हुए कहा कि टेंडर निकालकर जल्द से जल्द रुके हुए कार्य को पूरा किया जाय। इसके बाद उन्होंने अमृत सरोवर बबुरी( पोखरे ) का निरीक्षण किया समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था व जलते हुए कूड़े को देखकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके पश्चात रास्ते में जगह-जगह कूड़े का ढेर देखकर उन्होंने असंतुष्टि जाहिर करते हुए कहा की जल्द से जल्द ग्राम सभा में साफ सफाई व्यवस्था व प्रतिदिन कूड़े का उठान किया जाए अन्यथा प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *