बबुरी चंदौली । थाना क्षेत्र के कोदोचक डवरी कला गांव में रविवार की रात कोटे का राशन अवैध रूप से वाहन पर लदा देख कर ग्रामीणों ने पकड़ लिया । जिससे गाव मे सनसनी फैल गयी । ग्रामीणों के विरोध पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान राशन लदा वाहन घर लाकर मामले को शांत करने के प्रयास में जुट गये ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कोदोचक डवरी कला गांव में रविवार रात्रि लगभग 9 बजे निशुल्क बाटे जाने वाले कोटे के राशन को मैजिक यूपी 63 T7040 पर लादकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। तभी ग्रामीणों की नजर इस मैजिक पर लदे माल पर पड़ी तो उसे पकड़ लिया । विरोध करने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान विनय प्रताप राशन समेत गाड़ी को अपने घर ले आए। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में कोटेदार गुड्डू सोनकर व प्रधान के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है । वहीं ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि कोटेदार से मिलीभगत कर ग्राम प्रधान भी मामले को रफा-दफा करने में लगे हुए हैं ।