बबुरी चंदौली । रविवार की रात कूलर मे उतर रहे करंट की चपेट में आकर कस्बे के एक किशोर की मौत हो गयी । सुबह परिवार के जगने पर किशोर को मृत अवस्था में पाकर परिवार मे कोहराम मच गया ।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात कस्बा निवासी टीपू पुत्र गब्बर (14 वर्ष) अपने कमरे में सोया हुआ था । परिजनों के अनुसार कमरे मे लगा कूलर चौकी पर ही रखा हुआ था । जिसमें करंट उतर रहा था । सोते समय किशोर का पैर कूलर से छू जाने के कारण वह करंट की चपेट में आ गया । सुबह होने पर काफी देर तक टीपू के न जगने पर परिवार वाले जब उसे जगाने कमरे में पहुचे तब चौकी पर अचेत टीपू को देखते ही चीखने चिल्लाने लगे । आनन-फानन में परिजन उसे लेकर कस्बे के एक अस्पताल में पहुचे जहाँ चिकित्सको ने उसे भर्ती लेने से मना कर दिया । इस पर परिवार वाले उसे लेकर मुगलसराय स्थित एक निजी चिकित्सालय में गये जहाँ चिकित्सको ने टीपू को मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । टीपू के पिता गब्बर और माता का रो रो कर बुरा हाल हो गया था ।