बबुरी चंदौली । गुरूवार की शाम ‘पिछड़ा वैश्य एकता परिषद’ के तत्वाधान में एक विशाल रोड शो का आयोजन किया गया । जिसमें संगठन के प्रदेश संयोजक मुकेश साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कमलेश गुप्ता तथा आध्यात्मिक गुरू कृपा शंकर जी महाराज के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र का भ्रमण किया ।
पिछडा ( बनिया ) वैश्य एकता परिषद संगठन के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के सम्मान मे आयोजित रोड शो बाबतपुर से शुरू होकर मुगलसराय होते हुए बबुरी बाजार मे भ्रमण के पश्चात पाण्डेय पुर बाजार मे जाकर समाप्त हुआ । इस दौरान प्रदेश संयोजक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ पूर्वांचल अध्यक्ष संतोष गुप्ता का भी कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया । रोड शो के दौरान प्रदेश संयोजक मुकेश साहू ने कहा कि एकता में शक्ति निहित होती है ,इसलिए सभी समाज को एकत्रित रहना चाहिए । वैश्य समाज का पिछड़ा वर्ग हमेशा से उपेक्षित रहा है इसलिए वैश्य समाज के तमाम लोगों को इस संगठन के साथ जुड़कर संगठित रहना चाहिए । तभी उन्हें उनका वास्तविक सम्मान मिल सकेगा । इसी क्रम में रोड शो के आयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि पिछड़ा वर्ग एकता परिषद संगठन के द्वारा देशभर के वैश्य समाज को एकता केेेे धागे में पिरोने का कार्य चल रहा है । उत्तर प्रदेश के सभी विधानसभा मे राजनैतिक पैैमाने पर बनिया वर्ग हमेेशा निर्णायक की भूमिका रहा है । लेकिन फिर भी हमेशा उपेक्षित रहा है । इसलिये अब समय आ गया है जब हम समाज मे अपनी राजनैतिक भागीदारी दर्ज करा सकेगें । रोड शो मे हरिलाल साहू,कल्लूमल्लू, जितेन्द्र गुप्ता, अरूण,मनोज, महंगी ,कल्पू , सौरभ गुप्ता, बीरबल गुप्ता, दिनेश आदि मौजूद रहे ।