चन्दौली : आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत हो गई. वहीं चार अन्य लोग झुलस गए. आनन- फानन में घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहाँ इलाज के दौरान उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. बुधवार को हल्की फूली बरसात के बीच आकाशी बिजली ने जिले के चकिया क्षेत्र में अपना कहर बरपाया. जिसकी चपेट में आधा दर्जन लोग आए गए. जिनके से दो किशोरियों की सोनाली चौहान और छाया चौहान निवासी अर्जी खुर्द की मौत हो गई. वहीं इसके साथ मौजूद नंदिनी चौहान और चाँदनी झुलस गई. घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में।कोहराम मच गया. चाँदनी और नंदिनी को निजी वाहन से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उनकी हालत सामान्य बताई गई. जानकारी के अनुसार दोपहर में सभी आम तोड़ने के लिए सिवान की तरफ गई थीं. इसी बीच यह घटना हुई.