चंदौली के धानापुर क्षेत्र में जर्जर तार, खम्भा बदलने व ट्रांसफार्मर अन्यत्र बने फाउंडेशन पर रखने के लिए ग्रामीणों के बार बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग द्वारा किये जा रहे लापरवाही की शिकायत पर बुधवार को सपा के राष्ट्रीय सचिव व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह डब्लू ने कस्बा स्थित थाना पर पहुंच कर विभागीय अधिकारियों से वार्ता किया और कहा कि गुरुवार तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो सपाजन शुक्रवार को थाना के सामने धरना देने को बाध्य होगे ।         पूर्व विधायक मनोज सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर इस सम्बंध में मैंने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से बात किया है , हालांकि उन्होंने बिजली की समस्या दूर करने की बात कही है लेकिन यदि गुरूवार तक मरम्मत नही हुआ तो शुक्रवार से हम सपाजन बिजली विभाग के खिलाफ धरना करने के लिए बाध्य होंगे । कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर आ गयी है। जायज काम कराने के नाम पर जनता से धन उगाही की जा रही है। लोगों ने चन्दा करके यहाँ फाउंडेशन बनवाया है मगर अभी तक ट्रांसफार्मर यहाँ नही रखा गया बल्कि और धन की मांग की जा रही है। मनोज सिंह डब्लू ने आरोप लगाते हुए कहा कि काम करवाने के नाम पर सूची दे कर विभाग धन वसूली कर रहा है। जर्जर तार आये दिन टूट कर गिर जा रहे हैं, लोगों की जान पर बन आयी है। मगर स्थानीय जनप्रतिनिधि व बिजली विभाग उदासीन बना हुआ है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *