जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में असली सर्दी यानी कडाके ठंड आने वाली है। मौसम विभाग ने 26 व 27 नवम्बर को प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल जाएगा। 26 नवम्बर को जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है। वहीं, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
इससे पहले जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में 25 नवंबर रात्रि के समय से कहीं-कहीं गर्जना के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां शुरू होने की संभावना है। बारिश का दौर शुरू होने से तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है।