Source: बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही तेज कर दी है। इसी क्रम में कोटगेट थाना पुलिस ने एक जने को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एएसआई रामफूल मीणा की ओर से दर्ज कराए गए मामले के अनुसार गैरसरियों का मोहल्ला फड बाजार निवासी असलम (24) पुत्र शेर मोहम्मद के पास तीन मैग्जीन एवं 1 जिंदा कारतूस 315 बोर मिला। पूछताछ के दौरान उसके पास से कोई लाइसेंस व अनुमति नहीं होना बताया। इस पर उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच एएसआई श्यामलाल को सौंपी गई है।