जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री के पद पर चौंकाने वाला नाम घोषित करने के साथ ही भाजपा ने अपनी अगली राजनीतिक रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने लोकसभा चुनाव-2024 को देखते हुए यहां मुख्‍यमंत्री और दो उपमुख्‍यमंत्रियों के चयन में ब्राह्मण, राजपूत और दलित समुदाय को साधने का काम किया है। अब पार्टी मंत्रिमंडल गठन में जाट व मीणा वर्ग को साधने की कोशिश करेगी।

बहरहाल, मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा के चयन को लेकर कहा जा रहा है कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाजपा के आम कार्यकर्ता में जोश आएगा। लंबे समय से भजनलाल के संगठन में जमीनी स्तर पर काम करने से प्रदेश में नेटवर्क अच्छा है। हर छोटे-बड़े कार्यकर्ता से जुड़े रहे। इसका आगामी चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सकता है।

इसके अलावा भजनलाल लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं। दस साल से वे संगठन में प्रदेश महामंत्री के पद पर हैं। प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ भी अच्छे संबंध हैं। इस लिहाज से जोशी के अध्यक्ष पद पर रहते सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल रहेगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *