जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार सुबह होने जा रहा है। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री तथा दियाकुमारी व प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। समारोह सुबह 11.15 बजे अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में होगा। शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई है। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े नेता शामिल होंगे। भजनलाल सरकार में मंत्री कौन-कौन होंगे इसे लेकर कयासों का बाजार गर्म चल रहा है। इस बीच, चर्चा भी यह चल रही है कि क्या मुख्यमंत्री की तर्ज पर ही मंत्रियों के नाम भी पर्ची सिस्टम से निकाले जाएंगे?
बताया जा रहा है कि तीन दिसम्बर को बहुमत मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को लेकर पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है। यानी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले विधायकों के नाम भी तयशुदा है। इस मंत्रिमंडल में बारह से पन्द्रह विधायकों को शामिल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार तीनों विजयी राज्यों में पर्ची सिस्टम के अनूठे अंदाज़ के ज़रिये मुख्यमंत्री का चयन किया है। तीन सदस्यीय पर्यवेक्षकों की टीम इन राज्यों में भेजकर आखिरी समय में दिल्ली से आई पर्ची से मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हुआ। पार्टी का ये पर्ची सिस्टम चर्चाओं में बना हुआ है।