भोजपुरी फिल्म संघर्ष की अपार सफलता के बाद खेसारी लाल यादव ने यह संघर्ष 2 बनाने का निर्णय लिया।
इस फिल्म को एक बार फिर से पराग पाटिल जी डायरेक्ट करेंगे जिसमें मेघा श्री और अनूप अरोरा और विनोद मिश्रा जैसे ऐक्टर्स लीड एक्टर एक्टिंग में रहेंगे।
इस फिल्म में आपको काफी ज्यादा एक्शन देखने को मिलेगा और बताया जा रहा है कि यह पहली फिल्म से कहीं ज्यादा कैची भी होगी।
लगभग 2 घंटे लंबी मूवी या मूवी आपके अंदर देश प्रेम भावना जरूर जागृत कर देगी. और यह फिल्म Sangharsh 2 देश के ऊपर बनाई गई है जिसका ट्रेलर आप यहां नीचे देख सकते है –
तो अपने से नजदीकी सिनेमा घरों में जाए और जरूर यह फिल्म देखें.
इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर इंडिया के भी उत्तर भारत के जिलों में की गई है. देश प्रेम आधारित या फिर बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी ज्यादा देखी जा रही है जिसका की कलेक्शन इस समय 200 करोड़ के पार जा चुका है. और आपको बता दें कि यह फिल्म पहली भोजपुरी फिल्म है जिसे की थाईलैंड शूट किया गया।
FAQ –
1. क्या इस फिल्म में खेसारी लाल का डबल रोल है ?
ANS – नहीं उनका सिंगल रोल है.
2 . क्या यह मूवी परिवार के साथ बैठ कर देख सकते हैं ?
ANS – हां यह मूवी देश के ऊपर है इसीलिए आप बच्चों के साथ बैठ कर देख सकते हैं,
3 . क्या यह मूवी सच्ची घटना पर आधारित है ?
ANS – नहीं यह मूवी काल्पनिक है।