बबुरी चंदौली। लगभग दो दशक से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय समाजसेविका रीता जायसवाल ने चंदौली जिले में अपनी सेवाएं देने का निर्णय किया है। इस महत्वपूर्ण कदम की घोषणा के लिए उन्होंने स्थानीय पत्रकारों के साथ कस्बे के एक लान में वार्ता आयोजित की , जहां उन्होंने पत्रकारों के साथ अपनी सेवा की दिशा और उद्देश्य को साझा किया।
रीता जायसवाल ने कहा कि देशभर में आदिवासी जनजातियों के उत्थान के लिए अपने संघर्षशील प्रयासों के बाद हमने अब चंदौली जिले में समाजसेवा की मुहिम की शुरुआत करने का निर्णय लिया है। चंदौली जिले में पिछड़े समाज की अधिकांशता है। इसलिए हमने इस मुहिम के लिए चंदौली का चयन किया है । समाज के शोषित वर्गों की आवाज बनना और उन्हें समृद्धि की दिशा में मदद करना हमारा लक्ष्य है । हमारे प्रत्येक कार्य समाज हित पर केंद्रित होंगे । इसके पश्चात उन्होंने पत्रकारों तथा व्यापारियों को ‘नारी अभ्युदय’ तथा ‘कर्म पथ’ पत्रिका भेंट की ।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *