30 शैय्या सहित अत्याधुनिक स्वास्थ्य सहायक मशीनों से युक्त होगा चिकित्सालय । जुलाई में लोकार्पण का लक्ष्य निर्धारित
चंदौली । गुरुवार को मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन चिकित्सालय को मॉडल चिकित्सालय बनाने की बात कही । उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय को अपने निर्देशन में अस्पताल को परिपूर्ण करने का निर्देश दिया ।
उन्होंने कहा कि यह चिकित्सालय मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है । इसे इसे जिले में एक मॉडल चिकित्सालय के रूप में स्थापित किया जाएगा । उन्होंने कार्यदाई संस्था को चेताया कि चिकित्सालय के निर्माण में अच्छे मटेरियल ही प्रयोग करें तथा गुणवत्तापूर्ण संसाधन लगाए जाएं। कहा कि चिकित्सालय को परिपूर्ण करने के लिए शासन से 2.5 करोड रुपए अवमुक्त किए गए हैं यदि चिकित्सालय को मॉडल चिकित्सालय बनाने के लिए और भी धन की आवश्यकता होगी तो इसका प्रबंध किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय के भवनों को देखा । चिकित्सालय को मॉडल चिकित्सालय के रूप में स्थापित करने के लिए मुगलसराय विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में वृक्षारोपण करने के लिए डीएफओ को निर्देशित किया । परिसर में समुचित प्रकाश प्रबंधन के लिए उन्होंने चार हाई मास्ट, ओपन जिम तथा फव्वारा विधायक निधि से लगवाने की घोषणा की । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी, प्रसव, सीबीसी मशीन,हेल्थ एटीएम, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड की सुविधाएं होंगी। इसके लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सहायक मशीनों को लगाया जाएगा । अस्पताल 30 शैय्या का होगा । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के लिए जुलाई 2024 तक का समय निर्धारित किया गया है ।
जांच के घेरे में बिता दश साल
जनपद में चार सीएचसी का मामला न्यायालय में विचाराधीन था । जिसमें बबुरी में निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मुद्दा मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने सदन में उठाया था , जिसपर जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सीएचसी को पूर्ण कराने के लिए शासन से 2.5 करोड़ राशि जारी किया गया है । वर्ष 2014 में सपा सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 3.7 करोड़ का बजट आवंटित किया था । 23 जनवरी 2014 को अस्पताल का शिलान्यास किया गया । सीएचसी के निर्माण में कार्यदाई संस्था द्वारा और अनियमितता बरते जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्माण कार्य को रोकते हुए कार्यदाई संस्था को काली सूची में डाल दिया था ।