बबुरी चंदौली । बदलते जमाने के साथ गलत व्यसनों ने भी अपना रूप बदल लिया है । नये जमाने का युवा आजकल इंटरनेट पर एक नये जुए की लत में है । पैसे कमाने की लालच में युवा आनलाईन सट्टेबाजी की गिरफ्त मे हैं । बबुरी क्षेत्र में इन दिनों आईपीएल मैच के दौरान प्रतिदिन लाखो रुपये के सट्टे लग रहे हैं । कस्बे और आसपास के क्षेत्र में सट्टा खिलवाने वाले सटोरियों की चांदी कट रही है। इनका कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है, वे भोले भाले नव युवकों को पैसा कमाने का लालच देकर आईपीएल के मैचों में लाखों रुपयों का सट्टा लगवा रहे है। सूत्रों की माने तो केवल बबुरी कस्बे में भी लगभग आधा दर्जन लोग सक्रिय है जो बकायदा आइडी देकर आईपीएल मैच में सट्टा लगवा रहे हैं। क्षेत्र के युवाओं से आपीएल मैच में ऑनलाईन सट्टा लगवाकर खुद तो जमकर पैसा कमा रहे है परंतु युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने पर तुले है। पुलिस की सुस्ती के कारण आईपीएल में सट्टा लगवाने वालों के हौसले बुलंद है । अब देखना है कि क्या बबुरी पुलिस ऐसे सटोरियों पर कार्यवाही करती है या नही।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *