रिपोर्ट : अशोक जायसवाल

चंदौली । एक तरफ जहां सूबे की योगी सरकार गाँव-गाँव, गली-गली सड़कों को पक्की तथा गड्ढा मुक्त करने का दावा करते नही थकती वहीं जनपद चन्दौली के कई इलाक़ों के सड़कों की जमीनी हकीकत कुछ और ही हालात बयां कर रही है। कुछ जगहों पर तो समझ मे ही नही आता कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है। ताज़ा नज़ारा जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र का है जहां की सड़क अपनी बदहाली पर आँशु बहा रही है वहीं न0पा0प0 डीडीयू कुंभ कर्ण की नींद सो रहा है।


फोटो में आप जो नज़ारा देख रहें है वह जनपद के अलीनगर क्षेत्र अंतर्गत आलू मिल्ल चौराहे के पास का है, जहां से दो पहिया और चार पहिया वाहने तो गुजर जा रही है, पर अगर रास्ते को पैदल पार करना हो तो जान को जोखिम में डाल- रास्ता पार करना होगा।
स्थानीय निवासियों की माने तो इसमें नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर की घोर लापरवाही है। नाली की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर भर जाता है। आपको बता दें कि उक्त मार्ग नगर पालिका परिषद के अन्तरगत आलू मिल्ल वार्ड नंबर 3 अलीनगर नई बस्ती चौराहे से हो कर सिंघताली रामनगर औधिकनगर क्षेत्र से हाईबे पर मिलता है। ऐसे में नाले की साफ सफाई न होने के कारण पानी सड़क पर जम जाता है जो आम जनमानस के सामने एक बड़ी समस्या बन कर उभरता है।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *