बबुरी चंदौली । क्षेत्र में फिर से एक बार फिर से अवैध मिट्टी खनन का रोजगार धड़ल्ले से फल फूल रहा है । लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रहा है । पिछले दिनों प्रमुख समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बाद कुछ दिनों तक मिट्टी खनन रूकी थी लेकिन फिर से बबुरी क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं । जानकारी होने के बावजूद पुलिस प्रशासन कार्यवाही को लेकर लापरवाह बने हुए हैं । 

        गौरतलब है कि हाई कोर्ट तथा उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश है कि प्रशासन, क्षेत्र में अवैध मिट्टी, बालू के खनन पर अंकुश लगाये । खनन होने पर अधिकारियों पर कार्यवाही का भी आदेश है लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र के कई गांवों में मिट्टी का अवैध खनन जोरो से हो रहा है । दशा यह है कि मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर को कुछ नाबालिग चालक तेज रफ्तार में चला रहे हैं, जिससे सड़क दुघर्टना का भय हमेशा बना रहता है । प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए खनन का कार्य देर रात शुरू किया जा रहा है तथा पूरी रात ट्रैक्टर से मिट्टी की ढुलाई हो रही है । भोर में टहलने के लिए निकलने वाले ग्रामीण तेज रफ्तार ट्रैक्टरों से काफी भयभीत हैं । लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन बंद कराने की मांग की है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *