सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के करहिया गांव में सोमवार की सुबह बंधी में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी । घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलने के बाद दोपहर तक राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया।
परिजनों के अनुसार दोनों बच्चे बंधी की ओर गए थे। एक दूसरे बच्चे से दोनों के डूबने की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाश शुरू की गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पुलिस की टीम ने भी पहुंचकर जायजा लिया और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। दोपहर तक चले राहत और बचाव कार्य में काफी मसक्कत के बाद दोनों बच्चों के शव बंधी से निकाले गए।
ऐसे हुई दुर्घटना
रीना पुत्री रामेश्वर 6 वर्ष व राम बाबू पुत्र राम जनम गोड़ 7 वर्ष सोमवार की सुबह गाव के एक छोटे तालाब मे नहाने गये थे । रामबाबू के पिता रामजनम ने बताया कि मैं अपने बच्चे को घर पर छोड़ कर बांस लगाने पाहि पर गया था गांव के और बच्चो के साथ कब मेरा बेटा बाउली के किनारे चला गया नही पता वही साथ मे नहाने गयी बड़ी बहन प्रतिमा ने बताया कि मैं पीछे थी दोनों भाई बहन आगे जा कर नहा रहे थे इसी दौरान गहरे पानी मे जाने लगे। बताया कि मैने उन दोनो को बचाने का प्रयास किया पर दोनों मुझे ही पकड़ कर पानी की ओर खींच रहे थे। किसी तरह तालाब से निकल कर घर पहुच उनसे अपनी बड़ी बहन सोनी को सारी बात बताई। बड़ी बहन के शोर मचाने के बाद जब तक ग्रामीण व परिजन कुछ कर पाते दोनो बच्चो की मौत हो गयी । थानाध्यक्ष अश्वनी कुमारी त्रिपाठी ने बताया कि नहाते वक्त दो मासूमो की मौत हो गयी है। मृतक के पिता रामजनम के तहरीर पर पुलिस में मामला दर्ज कर पंचनामा भर शव को अपने कब्जे में ले अन्त्य परीक्षण के लिये दुद्धी भेज दिया है ।