रिपोर्ट : राष्ट्र संदेश न्यूज
बबुरी चंदौली । मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने 5 हजार रुपये के पुरस्कार घोषित एक अपराधी को तमंचे और कारतूस के साथ क्षेत्र के जगदीशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह मंगलवार की सुबह क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के तहत चेकिंग कर रहे थे । तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक इनामी अपराधी जगदीशपुर तिराहा के पास घूम रहा है। मुखबीर द्वारा सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने तत्परता दिखाते हुए अपने पुलिस टीम के साथ मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंच गए । पुलिस को आते देख एक व्यक्ति भागने लगा । तभी पहले से सतर्क पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का कट्टा व एक अदद जिंदा कारतूस मिला । पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। उसने पूछताछ में अपना नाम चंद्रमा बियारपुत्र पंचम बियार निवासी ग्राम हसौली थाना जमालपुर जिला मिर्जापुर के रूप में बताया।इस संबंध में बबुरी थाना अध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि चंद्रमा बियार पुत्र पंचम बियार गैंगस्टर एक्ट का एक अपराधी है। उसके ऊपर कई मुकदमे पंजीकृत है। वह काफी दिनों से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय चंदौली द्वारा इसके ऊपर 5 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार करने वालों में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष बबुरी सत्येंद्र विक्रम सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल घनश्याम तिवारी, रविंद्र नाथ सिंह, आशीष सिंह ,दुर्गेश कुमार यादव रहे।