चन्दौली । बबुरी पावर हाउस पर तैनात अवर अभियंता राम सूरज का उपकेंद्र से स्थानांतरण होने पर गुरुवार को कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में कर्मचारियों ने उनका माल्यार्पण किया तथा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर विदाई की ।
अवर अभियंता राम सूरज विगत ढाई वर्षो से तक बबुरी विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता के रूप में अपनी सेवा दे रहे थे । विदाई कार्यक्रम में उप खंड अधिकारी जीवनाथ पुर अमर सिंह पटेल ने कहा कि अवर अभियंता रामसूरज की कार्य शैली हमेशा से सराहनीय रही है । बबुरी पावर हाउस से जुड़े बिजली के उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से बिजली मिले इसके लिए वे अपने कर्मचारियों के साथ दिन रात फील्ड में तैनात रहे । इस दौरान अवर अभियंता सूरज राम ने कहा कि यहां के उपभोक्ताओं,अधिकारियों और कर्मचारियों से जो स्नेह और प्यार मिला है ,मैं उसे जीवन भर याद रखूंगा। इस दौरान श्रीप्रकाश सोनिया, आलोक सिंह ,राम बाबू सेठ , राजन सिंह ,राहुल सिंह , जितेन्द्र सिंह,दीनदयाल सिंह, डबलू शर्मा, खैर सिंह, संजय सिंह,सोनू केशरी , रंगीले, संजय मौर्य, कन्हैया राम,अचल जायसवाल, वैंकटेश त्रिपाठी,रविन्द्र मौर्य, संतोष इत्यादि लोग उपस्थित रहे।