बबुरी चंदौली । स्थानीय थाना क्षेत्र केवटी गांव में मंगलवार की रात एक व्यक्ति के बिजली के बोर्ड में पंखा लगाते समय करंट की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई । मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केवटी गांव निवासी गुड्डू यादव 36 वर्ष मंगलवार की रात परिवार के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया । पंखा चलाने के लिए वह बिजली के बोर्ड में प्लग लगाने लगा कि अचानक पंखे के कटे हुए तार से उसकी उंगली का स्पर्श हो गया और उसके शरीर में तेज करंट प्रवाहित हो गया। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। कुछ देर बाद जब उसकी पत्नी सुनीता कमरे में आई तो गुड्डू यादव को तार में चिपका देखते ही चीखने चिल्लाने लगी । शोरगुल की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी कमरे में पहुच गये । किसी तरह बिजली काट कर गुड्डू यादव को करंट की चपेट से छुड़ाया गया लेकिन तब तक करंट लगने के कारण गुड्डू यादव मौत हो चुकी थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक की पत्नी सुनीता व उसके बच्चे सचिन (4 वर्ष) व पुत्री सोनी (6 वर्ष) दहाड़े मारकर रोने विलखने लगे । घटना की जानकारी मिलते ही बबुरी थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।
Adv