डीडीयू नगर। स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत हिनौली गांव निवासी बुजुर्ग दंपत्ति के घर में घुसे चोरों ने दंपति को आतंकित कर पूरे घर को खंगाला । घर मे कुछ न मिलने पर आक्रोशित चोर बुजुर्ग हीरालाल यादव के गले को दबा घर में रखें जेवरात व नगदी के बारे में पूछने लगे और नहीं बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। तभी बाहर किसी गाड़ी के रुकने की आवाज सुनकर चोर घबरा गए। भागते हुए उन्होंने बुजुर्ग महिला विंध्यवासिनी देवी के कान में पहने सोने की बाली को खींच लिया। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई। बुजुर्ग महिला ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिख रहा है कि कुल लगभग छह से सात लोग आए थे। जिसमें से तीन या चार लोग हमारे घर में घुसे। सभी ने अपना मुंह को कपड़े से ढका हुआ था। उक्त घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी व्याप्त है। बताते चलें कि बुजुर्ग दंपति का पुत्र पुलिस विभाग में किसी अन्य जनपद में कार्यरत है। सूचना मिलने पर पुलिस की 112 नंबर वाहन तत्काल घटना स्थल पर पहुंची। वहां मिले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश कर रही है।
Adv
Adv