चन्दौली । बबुरी क्षेत्र के कमती गांव के पास से बबुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 1 किलो 600 ग्राम नाजायज ग्राम गांजा बरामद कर जेल भेजा।
रविवार की सुबह थानाध्यक्ष बबुरी अतुल कुमार क्षेत्र में चेकिंग अभियान में लगे थे। मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति झोले में रखे नाजायज गांजे के साथ जा रहा है ,मुखबिर द्वारा बताया गए स्थान कमती गांव के के नहर पुलिया के पास से राम लखन बिंद पुत्र स्वर्गीय रामदेव बिंद ग्राम धरदे थाना बबुरी निवासी युवक को पकड़ा तथा उसके झोले की तलासी लेने पर उसमे रखे 1 किलो 600 ग्राम नाजायज गांजा बरामद कर युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से अध्यक्ष अतुल कुमार थानाध्यक्ष बबुरी, उप निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, राहुल खरवार ,अनुज वर्मा शामिल रहे।