चंदौली के मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के हृदयपुर रेलवे क्रासिंग पर शनिवार की देर रात एक एम्बुलेंस ट्रेन से टकरा गयी । जिससे एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए । हालांकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ । स्थानीय लोगों की मदद से में एम्बुलेंस को हटाया गया. जिसके बाद परिचालन शुरू हुआ ।
नॉर्थ ईस्ट रेल खंड के व्यास नगर स्टेशन के समीप डाउन 06230 वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस ट्रेन एक एम्बुलेंस से टकरा गई । टक्कर ऐसी थी कि एम्बुलेंस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी । घटना की जानकारी होते ही आसपास सनसनी फैल गयी। एम्बुलेंस रामनगर से दीनदयाल की तरफ जा रही थी. इसी दौरान अचानक अनियंत्रित हुई एम्बुलेंस ट्रेन से टकरा गया. हादसे के बाद एम्बुलेंस ड्राइवर मौके से फरार हो गया । वहीं तेज आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । मौके पर जुटे लोगों की मदद से फंसे एम्बुलेंस को बाहर निकाला गया । वहीं सूचना के बाद मौके पर आरपीएफ जीआरपी समेत अन्य रेलकर्मी पहुँच गए और बाधित रेल रूट को शुरू कराया ।