चंदौली के पिकनिक स्पॉट पर आएदिन हादसे हो रहे हैं । इससे निपटने के लिए पुलिस ने कई रूख अख्तियार किए लेकिन सैलानियों की भीड़ और हादसे दोनों में कमी नहीं हुई । वीकेन्ड पर आज भी पर्यटन स्थलों पर भीड़ बदस्तूर जारी है। 

चन्दौली। एक बार फिर से चंदौली के पर्यटन स्थल पर एक सैलानी दुर्घटना का शिकार हो गया है । घटना मंगलवार की शाम हुई जब एक युवक राजदरी जलप्रपात में नहाते नहाते समय तेज बहाव के चपेट में आकर गहरे कुंड में जा गिरा, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । 24 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से युवक का शव कुण्ड से निकाला गया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । 

            जानकारी के अनुसार बक्सर बिहार से 10 युवकों का एक दल मंगलवार को राजदरी जलप्रपात पहुंचा था । यहां पर इन युवकों में से मनोज वर्मा नहाते नहाते अचानक तेज बहाव में फसल कर बहने लगा । यह देखते ही उसके दोस्तों ने उसको बचाने का प्रयास करते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया । लेकिन वह पानी के तेज बहाव के कारण जल प्रपात के कुंड में जा गिरा। जिससे उसकी मौत हो गई । शाम तक  काफी प्रयास किया गया लेकिन युवक का शव बरामद नहीं हुआ । इस दौरान घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को हुई तो वह भी राजदरी आ पहुंचे । काफी प्रयास खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की देर शाम युवक का शव राज दरी जलप्रपात की कुंड से बाहर निकाला । इस दौरान मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। दोस्तों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया । 

            इस दौरान वन विभाग और पुलिस का शर्मनाक चेहरा भी देखने को मिला । जहां एक दूसरे पर दोनों विभाग दोषारोपण करते नजर आए । जिससे परिजनों पर दोहरी मार झेलनी पड़ी । घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस की टीम भी मौजूद थी। लेकिन दोनों मूकदर्शक बने रहे और मृतक के शव को खोजने कोई प्रयास तक नहीं किया । इस दौरान मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे तो वन विभाग और पुलिस एक दूसरे पर दोषारोपण करते नजर आए।  अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ने फोन करने पर मीडिया कर्मियों से कहा कि ये मामला वन विभाग का है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *