चंदौली । बबुरी कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिछले कई दिनों से बंद होने के कारण उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन बन्द एटीएम के प्रति बैंक प्रबंधन उदासीन बना हुआ है ।
दशा यह है कि एटीएम उपभोक्ता पैसे के लिए भटक रहे हैं । गौरतलब है कि बबुरी कस्बे में 4 बैंकों के एटीएम लगे हुए हैं । जिनमें दो बैंक के एटीएम आए दिन खराब रहते हैं । कस्बे के उत्तरी छोर पर अशोक इंटर कॉलेज परिसर में स्थापित सेंट्रल बैंक के एटीएम से दर्जनों गांव के लोग पैसे के निकास के लिए जुड़े हुए हैं । पिछले कई दिनों से एटीएम के बंद रहने के कारण लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है । कस्बे के श्री प्रकाश ,शशि प्रकाश गांधी ,चंद्रभान गुप्ता, नीलम जायसवाल, राजकुमार, अजीत वर्मा, रोहित जायसवाल, प्रिंस केसरी ,बाबू पाठक ,सुनील कुमार पाल ,राजन गुप्ता आदि ने मांग किया है कि खराब एटीएम की मरम्मत कराते हुए जल्द ही सेवा को शुरू किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को पैसे की निकासी में हो रही असुविधाओं से छुटकारा मिल सके ।