चंदौली । शुक्रवार की रात क्षेत्र के दूदे गांव में मंदिर का ताला चटका कर चांदी का मुकुट व दानपात्र के पैसे चोरी के मामले में पुलिस द्वारा खुलासा किया जा रहा है कि चोरी गया मुकुट पास के सिवान से बरामद कर लिया गया है , वहीं इस मामले में सूत्र अलग ही बात कह रहे हैं । विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक चोरी गया मुकुट तथा दानपात्र का पैसा अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है । वही पुराना मुकुट दिखाकर बबुरी पुलिस खुद की पीठ थपथपा रही है ।  गौरतलब है कि पुलिस के अनुसार मुकुट पास के ही सिवान में फेंका हुआ पाया गया है । पुलिस की इस बयानबाजी से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं । सवाल यह उठता है कि यदि चोरों ने ताला तोड़ा था तो दान पेटी के पैसे और मुकुट की जब चोरी हुई तो चांदी के बहुमूल्य मुकुट को चोरों ने सिवान में क्यों फेंक दिया । मुकुट बरामद करने की झूठी खबर फैलाकर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जिस ने घटना को अंजाम दिया उन चोरों तक पहुंच पाने में पुलिस के हाथ छोटे पड़ रहे हैं । गौरतलब है कि पिछले सप्ताह हुए चार लाख की उचक्का गिरी का अभी तक खुलासा नहीं हुआ वहीं सप्ताह बीतते बीतते चोरों ने मंदिर का ताला चटका कर नई घटना को अंजाम दे दिया । अगर बात की जाए बबुरी थाना के अन्य थाना प्रभारियों की तो उनके कार्यकाल में चोरी और लूट की वारदातें जैसे थम सी गई थी । लेकिन नए थानाध्यक्ष के कार्य संभालते ही जैसे चोर उचक्के निरंकुश हो गए हैं । पुलिस द्वारा बार-बार दावा किया जाता है कि बबुरी को अपराध मुक्त करने के लिए बबुरी पुलिस कटिबद्ध है । लेकिन आए दिन हो रही घटनाओं से कथनी और करनी का अंतर साफ स्पष्ट हो रहा है । 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *