बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव रविवार को होटल राजविलास में संपन्न हुए। राजस्थान क्रिकेट संघ के ऑब्जर्वर घमवीरसिंह, जिला खेल अधिकारी श्रवण भाम्भू, चुनाव अधिकारी सतीश शर्मा एवं चुनाव पर्यवेक्षक एडवोकेट अजय पुरोहित की देखरेख में वर्ष 2023 से 2027 अवधि हेतु चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर अशोक ओहरी, उपाध्यक्ष अफरोज खान, राजेन्द्र झाम्ब, कैलाश चौधरी, रफीक भाटी, सचिव रतनसिंह, संयुक्त सचिव अनिल विडाना, शंकर सेवग, प्रवेश भारद्वाज एवं कोषाध्यक्ष पद पर चन्द्रप्रकाश पणिया चुने गये।
अध्यक्ष अशोक ओहरी ने कहा कि जिला क्रिकेट संघ हमेशा विभिन्न आयुवर्ग की प्रतियोगिताओं एवं क्रिकेट शिविर के माध्यम से नई प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास करता रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन से जुड़ी विभिन्न कमेटियों का गठन किया जायेगा। इस अवसर पर 29 क्लबों के पदाधिकारी भी मौजूद थे वहीं जिला क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाइयों का तांता लग गया।