Source: विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार गुरुवार शाम को ही थम गया था। अब शनिवार को मतदान होना है। ऐसे में आज अंतिम दिन पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने लोगों के घर-घर दस्तक देकर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। डोर-टू-डोर सम्पर्क के दौराल कल्ला पश्चिम क्षेत्र के मोहल्लों, गली-गुवाड़, चौक में पहुंचे और विकास के नाम पर मत और समर्थन मांगा।

डॉ. कल्ला ने लोगों से कहा कि बीकानेर के लिए विकास में किसी तरह की उन्होंने कोर कसर नहीं छोड़ी आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। इसलिए हालात को समझते हुए कांग्रेस को लाए और हाथ के निशान पर बटन दबाएं। कल्ला ने आज गंगाशहर, भीनासर व आसपास के क्षेत्र, आसानियों का चौक, बांठियां चौक के साथ ही भीतरी परकोटे में विभिन्न मोहल्लों और गलियों में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क किया। साथ ही मोहल्ला व्यापारियान, कसाई मोहल्ला, बंगला नगर, सर्वोदय बस्ती, नत्थूसर गेट, डागा चौक, बिस्सा चौक सहित क्षेत्रों में आज घर-घर पहुंचकर सघन सम्पर्क किया और विकास के नाम पर मत और समर्थन मांगा।

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *