जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में विजयी परचम फहराने वाले नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को पार्टी ने नया टास्क दे दिया है। पार्टी 16 दिसम्बर से राजस्थान में भाजपा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा 25 जनवरी तक चलेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में शनिवार रात पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से वर्चुअल संवाद किया।
आपको बता दें कि इस वर्चुअल संवाद में अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि सभी विधायकों को जनता के बीच ही रहना है। जीतने के बाद भाजपा विधायक अपने क्षेत्र में जनता को धन्यवाद देने तो जाएंगे ही। इसके साथ ही मोदी गारंटियों को भी जनता के बीच लेकर जाना है। इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालने का निर्णय किया गया है। इस यात्रा के तहत केन्द्र सरकार के कामकाज जनता तक पहुंचाने है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधायक को, जो ग्रामीण क्षेत्र से आता है। उसे प्रतिदिन दो पंचायतों में यात्रा करनी है। इसी तरह शहरी क्षेत्र के विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में जाना है। बताया जा रहा है कि इस तरह की बैठक मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के विधायकों के साथ भी की गई है।