बीकानेर Abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज बीकानेर दौरे के दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जमकर घेरा। यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में इस बार जनता के मन में यह स्पष्ट हो गया है कि कमल ही खिलेगा। त्रिवेदी ने कहा कि दस दिन बाद प्रदेश की जनता को कांग्रेस की झूठी गारंटियों से मुक्ति मिल जाएगी। कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय पेपर लीक का धोखा दिया। दलितों के उत्थान के बजाय उनका उत्पीडन किया।
त्रिवेदी ने कहा कि बीकानेर में शिक्षा निदेशालय स्थापित है, इसके अलावा यहां के विधायक ही शिक्षा मंत्री रहे लेकिन इसके बाद भी यहां शिक्षा का विकास नहीं हुआ। जबकि केन्द्र की मोदी सरकार ने यहां चालीस हजार करोड रुपए का निवेश किया। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश की सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
त्रिवेदी ने कन्हैयालाल टेलर की गर्दन काटने के मामले को लेकर कहा कि इस मामले में सरकार यदि सख्ती बरतती तो ऐसा कांड नहीं होता। उन्होंने कहा कि आज देवउठनी एकादशी है यानी देव जाग गए है। प्रदेश की जनता में भी देवत्व जाग रहा है। वह देश के विकास में सहभागी बनना चाहती है।