चन्दौली : हिंसक झड़प के बीच जनपद में सम्पन्न हुआ ब्लाक प्रमुख का चुनाव. जिले 09 ब्लाकों में 04 ब्लाक पर निर्विरोध के साथ ही कुल 08 ब्लाक पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया. वहीं नियामताबाद ब्लाक पर समाजवादी पार्टी ने पांचवीं बार कब्जा जमाया. हालांकि पूरे चुनाव में सदर ब्लाक और नियामताबाद ब्लाक पर जमकर हिंसक घटनाएं भी हुई. जिसके कारण पुलिस को लाठी भांजकर मामले को शांत कारण पड़ा.
ब्लाक प्रमुख के निर्णय कुछ इस प्रकार हैं..
* निर्विरोध सीटें
धानापुर ब्लाक : अजय सिंह, बीजेपी
नौगढ़ ब्लाक : प्रेमा देवी, बीजेपी
शहाबगंज ब्लाक : गीता देवी, बीजेपी
चकिया ब्लाक : शम्भू नाथ यादव, बीजेपी
जिले के 05 ब्लाक प्रमुख का चुनाव परिणाम :
चंदौली :संजय सिंहकुल मत : 98,बीजेपी : संजय सिंह 66 मतसपा : छाया देवी 21 मतनिर्दल : राम प्रताप सिंह 04निरस्त किए गए 07
बरहनी :सुनीता सिंहकुल मत : 91बीजेपी : सुनीता सिंह 85 मतसपा : 2निर्दल : 2निरस्त : 2
चहनियां :अरुण जायसवालकुल मत : 105,बीजेपी : अरूण जायसवाल- 80सपा : अच्छेलाल यादव 23अवैध : 01नही पड़ा : 01
सकलडीहा :,अवधेश सिंहकुल मत : 130 मतबीजेपी : अवधेश सिंह 117 मतसपा : संतोष यादव 05 मतरिजेक्ट : 04 मत
नियामताबाद :सपा : कमला देवी 100 मतअपना दल : नीलम 34नहीं पड़े : 01 मतअवैध : 07 मतकुल मत – 142