Source: बीकानेर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ठंठेरा बाजार में स्थित एक दुकान में घुसकर बाप व बेटे के साथ मारपीट करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने दो नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, बडा बाजार में डागा पिरोल क्षेत्र निवासी जयकुमार सुराणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रकाश गोलछा और दीपक बच्छावत उसकी दुकान पर आए तथा मेरे व मेरे बेटे ऋषभ के साथ मारपीट की और गल्ले से 50 हजार रुपए व सोने की चेन छीनकर भाग गए। जाते हुए धमकियां भी देकर गए। पुलिस ने मामले की जांच हैडकांस्टेबल योगेन्द्र कुमार को सौंपी है।