- मलिन बस्ती में बाटी मिठाईयाँ
बबुरी चंदौली । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48वा जन्मदिन, बबुरी मे सपाजनो ने केक काटकर उत्साह पूर्वक मनाया । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गरीबों मे मिठाईयाँ बाट कर अपना हर्ष व्यक्त किया । सदर ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द पासवान के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम मे बबुरी कस्बे के मलिन बस्ती में जाकर कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव के चित्र के सामने केक काटा तथा बस्ती के लोगों में मिठाईयाँ बाटी । इस दौरान मलिन बस्ती के बच्चों मे उत्साह देखने को मिला । मिठाईयाँ और केक पाकर उनके चेहरे खिल उठे । इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष अरविन्द पासवान ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के युवा संवाहक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन पर हम कामना करते है कि वे दीर्घायु हों तथा उनका मार्गदर्शन हमें हमेशा मिलता रहे । उनका व्यक्तित्व हमे समाज के प्रत्येक तबके के लिए कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है । ऐसे यशस्वी नेता अखिलेश यादव जी के दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की हम सभी कामना करते हैं । इस अवसर पर मुख्य रूप से ललित कनौजिया पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ,अतुल जायसवाल ,मनीष यादव ,मुलायम यादव, अनिल कनौजिया, दिलीप मौर्य ,दिनेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Adv
Adv